Atul Kumar Rai is a popular Hindi author, blogger, novelist, and screenwriter. He has got a different identity due to his unique style of writing, His many blogs have also been published by the big newspapers and magazines of India, due to which India’s most popular publisher has published their first Novel ‘Chandpur ki Chanda’ which is available on all online platforms.
Apart from this Atul Kumar Rai is a Musician too, he has done his Post Graduation in Music from Banaras Hindu University. Also qualified UGC NET.
Currently, he is living in Mumbai and writing stories, screenplay, and dialogue for Films and web series.
अतुल कुमार राय एक लोकप्रिय हिंदी लेखक, ब्लॉगर, उपन्यासकार और पटकथा लेखक हैं। उनकी लेखन की अनूठी शैली के कारण उन्हें एक अलग पहचान मिली है, उनके कई ब्लॉग भारत के बड़े समाचार पत्रों और पत्रिकाओं द्वारा भी प्रकाशित किए गए हैं, जिसके कारण भारत के सबसे लोकप्रिय प्रकाशक ने अतुल का पहला उपन्यास ‘चांदपुर की चंदा’ प्रकाशित किया है जो उपलब्ध है अमेज़न, फ्लिपकार्ट, किंडल, ऑडिबल पर।
के अलावा अतुल कुमार राय एक संगीतकार भी हैं, उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातकोत्तर किया है। साथ ही यूजीसी नेट क्वालिफाई किया। फिलहाल वह मुंबई में रह रहे हैं और फिल्मों और वेब श्रृंखलाओं के लिए कहानियां, पटकथा और संवाद लिख रहे हैं।