मोदी जी..आप सबको बेवकूफ बना रहे हैं.

0
11141
modi yoga,modi in pakistan,modi in arab,modi in dubai

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी

आप पांच दिन में दक्षिण एशिया से लेकर खाड़ी देश फिर यूरोप की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं…
आप पहले प्रधानमंत्री होंगे जो दो रात प्लेन में सोयेगा..ओह!
मुझे आज तक समझ में नहीं आया की इतना हाय!हाय! क्यों कर रहे आप…?
अपने किस माँ,बहन,भाई,बेटी,दामाद, के लिये ?
कभी-कभी तो मन में आता है कि पूछूँ क्या उखाड़ लेंगे आप…?

अरे आराम से नाना प्रकार के देशों में लंच,डिनर करते..दर्शनीय स्थल घूमते..फिलिम-सिलिम देखते..मजा-पानी करते।
क्या जरूरत है इ सब करने की।?
modi news,modi videsh yatra,narendra modi visit

साला माथा खराब हो जाता है जब इस प्रकार की न्यूज सुनते हैं की…”भारत के इतिहास में अब तक के पहले पीएम होंगे जो..”
भक्क महराज..इतिहास की ऐसी की तैसी..

अरे आपको अरब का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिले या अफगानिस्तान का..या कल आपको शांति का नोबेल ही मिल जाय..
आप दोहा में भारतीय मजदूरों के साथ भोजन करें या स्विटजरलैंड में भारतीय वैज्ञानिकों के कन्धे पर हाथ रख हाल-चाल पूछें.
अमेरिकन संसद का दिल जीत लें…या अमेरिका वाले मोदी जैसा प्रेसिडेंट की मांग करने लगें..

 

आप देश को एफडीआई में एक नम्बर बना दें या फिर जीडीपी 7.9 हो जाये..

यहां तो बस रात को एसी की कूलिंग बढ़ा के करवट बदलते हुये आपको फेसबुक से लेकर सेमिनारों और डिबेट में फेंकू,हत्यारा,कहने वाले तैयार बैठे हैं…

अरे आप इनकी सुनते क्यों नहीं.. ?ये बेचारे आज दस बारह साल से अनवरत बोल रहे हैं।
इनका ग्रोथ क्यों नही हो रहा ये मेरी समझ से बाहर है..लेकिन इनका कष्ट मुझसे नहीं देखा जा रहा…
आप इनके लिए भी कोई योजना जरूर लांच करें।
जैसे ‘मोदी निंदक हेल्थ बीमा योजना’ टाइप्स।

और हाँ…हम आपसे नाराज हैं…हमें आप जैसा पीएम बिलकुल नही चाहिये…हमें मनमोहन जैसा पीएम चाहिये..ताकि कब,कहाँ जाते हों, कब क्या बोलते हों. कभी कुछ समझ में न आये।
हमें आप जैसा समय बचाने वाला नहीं..हमें तो केजरीवाल जैसा पीएम चाहिए..जो तीन-तीन घण्टा फ़िल्म देखकर ट्वीट करे..
“awesome movi..must watch”
हमें एक भी दिन अवकाश न लेने वाला पीएम नहीं, हमें तो राहुल गांधी जैसा पीएम चाहिए..जो संसद सत्र शुरू होने से पहले बिना बताये देश से गायब हो जाये..
बहुत दिक्कत हो रही आपके कारण।

इसलिए आदरणीय..आप तुरन्त इस्तीफा दें।
नही तो आकर दो चार ताबड़तोड़ घोटाला करें….अब बहुत हुआ..हत्यारा,फेंकू,15 लाख,असहिष्णुता, मन नही कर रहा ये सब सुनने का…
अरे 2G,जीजा जी,कॉमनवेल्थ,कोयला,हेलीकॉप्टर जैसे शब्द सुनने को तो कान तरस गये हैं।

उम्मीद है आप मेरी बात सुनेंगे। और ये पढ़ने के बाद आराम से सो जाएंगे…देश साठ साल में नहीं बदला तो आप 2 साल में बदल देंगे…
काहें बेवकूफ बना रहे हैं। ?

एक भड़का हुआ नागरिक।

Comments

comments