हर चौथे दिन फेसबुक पर एक सनसनाती हुई पोस्ट आती है,जिसमें पोस्ट करने वाला “हाय! लूट गए बर्बाद हो गए” टाइप मिज़ाज में आकर ये बताता है कि “पता न कौन कमबख्त मेरी फेसबुक आईडी हैक करने की कोशिश कर रहा है।’
कुछ तो अपना भौकाल टाइट करने के लिए ये भी कह देते हैं..”मैं जानता हूँ वो शख्स कौन है,लेकिन वो इतना नीचे गिर जाएगा इसका अंदाजा नहीं था।”
इस तरह की हाहाकारी मुद्रा में बात करता एक और आदमी होता है,जो गलती से खुद को सलमान खान का सगा फूफा समझकर ये बताना नहीं भूलता कि लोग उसकी लोकप्रियता से जल भुनकर उसकी आईडी हैक करवा रहें हैं।
मित्रों- इसके बाद फेसबुक छोड़ने,उस हैकर को मारने और facebook security के लिए जुकरबर्ग को गरियाने का शानदार कार्यक्रम बड़ी ही तन्मयता से किया जाता है। दस मिनट में उस पोस्ट पर पचास के आस-पास कमेंट भी होते हैं।
जिसमें दूर के दोस्त कहते हैं-
” अरे! बधाई हो। भाई तो अपना सेलिब्रेटी हो गया”
एक कमीना दोस्त भी होता है,जो पूछता है..”साले फर्जी भौकाल बना रहा है.कल मिलो तो बताता हूँ।
तब तक पच्चीस घण्टा ऑनलाइन रहने वाले एक अंकल जी कहीं से टपक आते हैं। जो ये समझातें हैं कि “दुनिया वाकई खराब हो गई है,और हमें फेसबुक का कम से कम प्रयोग करना चाहिये।”
वहीं दूसरी तरफ दिन भर में तेईस बार डीपी बदलने वाली वो आँटी जी भी होती हैं,जो बताती हैं कि बेटा…”मेरे हब्बी ने तो इसी हैकिंग के कारण फेसबुक छोड़ दिया था।”
लेकिन मित्रों- फेसबुक छोड़ना हैकर्स से बचने का उपाय नही है। बस हमें जरा सी जागरूकता की जरूरत है,और साथ ही साथ ये जान लेना जरूरी है कि आज सोशल मीडिया एक ऐसा ग्लोबल गाँव है,जहाँ सब कुछ प्राइवेट होते हुए भी सार्वजनिक है।
यहां पर की गई जरा सी असावधानी,आपके इज्जत का ईंधन जलाकर आपको मुंह दिखाने लायक भी नहीं छोड़ेगी। इसलिए facebook security की जानकारी ही बचाव है।
लाख हैकर्स होशियार हों,फेसबुक ने कुछ ऐसे इंतजाम किए हैं,जिनके बारे में हमें अगर जानकारी नहीं है तो हम ऑनलाइन ठगी या हैकिंग का आसानी से शिकार हो सकतें हैं।
इसलिए आज आपको हम इस ब्लॉग में कुछ ऐसी जरूरी और कारगर उपाय बता रहें हैं,जिसका प्रयोग करके आप अपने facebook security को मजबूत बना सकतें हैं।
1- Login Detail ठीक तो FACEBOOK SECURITY ठीक
हममें से ज्यादा लोग दो किस्म की गलतियां करतें हैं। पहला ये कि लोग अपने काम-काज वाले Email को ही अपना फेसबुक login Email के रूप में प्रयोग करते हैं। जो कि सरासर गलती है।
प्रयास करें कि आप जिस Email को रोज अपने आफ़िस,कालेज,बिजेनस,या यूनिवर्सिटी में प्रयोग करते हैं,उसका प्रयोग फेसबुक login करने के लिए न करें।
दूसरी गलती भी उसी टाइप की है,जिसमें लोग उस मोबाइल नम्बर से अपना फेसबुक एकाउंट बना लेते हैं,जो हर किसी के पास उपलब्ध होता है।
ये और ज्यादा खतरनाक बात है। क्योंकि हैकर तो दूर की बात है,आपका मोबाइल लेकर आपका एकाउंट आपके घर वाले चाहें तो एक मिनट में हैक कर सकतें हैं।
इसलिए अपने ऑफिशियल ईमेल,मोबाइल को फेसबुक login से दूर ही रखें।
फेसबुक ने अब ऐसी सुविधा दी है कि आप अपना login एड्रेस में प्रयोग होने वाला E-mail/Phone No. जब मन करे तब बदल सकतें हैं। और एक से ज्यादा ईमेल और फोन नम्बर एड कर सकतें हैं।
यहाँ तक कि आपको किस ईमेल आईडी और किस मोबाइल नम्बर को पब्लिक के लिए खुले रखना है इसका चयन भी कर सकतें है।
इसलिए दो काम करें..पहला – Gmail पर एक नई E-mail Id बनाएं। और उस नए ईमेल को लेकर फेसबुक के Account Setting में जाएं,वहाँ General पर click करें। वहाँ आपको email का ऑप्शन दिखाई देगा । उस पर Click करें।
वहाँ आपसे फेसबुक जी कहेंगे add email Address । वहां आप इस नए ईमेल को डालकर हमेशा के लिए बदल दें। हं इतना करने के बाद Only me करना न भूलें।
आप चाहेंतें हैं कि लोग आपसे सम्पर्क करें तो आप एक अतिरिक्त यानी Additional email और फोन नम्बर भी डाल सकतें हैं,और उसे सार्वजनिक कर सकतें हैं।
2- Unsafe Browsing
आजकल फेसबुक अकाउंट हैक करने के लिए सबसे अधिक जिस चीज का प्रयोग किया जाता है उसे फिशिंग कहते हैं। फिशिंग में क्या होता है कि एक फेक पेज बनाकर आपको ईमेल किया जाता है।
जब आप उस ईमेल में दिए लिंक पर क्लिक करतें हैं तो आपका अकाउंट यूजरनेम,पासवर्ड और बाकि सारी जानकारी हैकर्स के पास अपने आप चली जातीं हैं। कई बार इस तरह के मैसेज आपके मैसेंजर में भी आ जातें हैं।
3- जानिए आपका चेहरा किस सेलिब्रेटी से मिलता है ?
मित्रों इस तरह के तमाम पोस्ट आपको फेसबुक पर दिख जातें हैं। तमाम वेबसाइट हैं..जिनका काम हैक करना तो नही बस आपकी निजी जानकारी चुराना होता है..
ऐसी वेबसाइट्स फ़ेसबुक पर बताती हैं कि आप पूर्वजन्म में क्या थे,आप कब मरेंगे,आपको आपकी फ्रेंड लिस्ट में कौन-कौन प्यार करता है। आपका चेहरा किस सेलिब्रेटी से मिलता है।”
ये सब बताने वाली वेबसाइट भी आपका निजी डाटा चुराकर एडवरटाइजिंग कम्पनियों को बेचने का काम करती हैं। और आपको उल्लू बनाकर उनसे मोटी रकम वसूलती हैं।
आपने देखा है इस तरह के एप का प्रयोग आपकी हमारी फ्रेंडलिस्ट का हर दूसरा आदमी करता है। दरअसल ये ठगी का नया तरीका है जिसे आप सलमान खान दिखने के चक्कर में समझ नहीं पाते हैं।
जैसे ही आपको पता चलता है कि आप पूर्व जन्म में सलमान खान की तरह लगते थे,वैसे ही आपका सारा डाटा किसी कॉम्ब्रिज एनलटीका के पास चला जाता है।
हालांकि फेसबुक ने ये बवाल खड़ा होने के बाद ऐसे हजारों app और वेबसाइट को बंद किया है। लेकिन फिर भी सावधानी हटी दुर्घटना घटी।
इसलिए कभी भी उस वेबसाइट को विजिट न करें जिसका url http से शूरु होता है। विजिट कर भी लें तो किसी भी प्रकार का अपना डीटेल वहाँ शेयर न करें।
लाख वो वेबसाइट आपको डाउनलोड करने का ऑप्शन दे या कुछ मुफ्त में बताने का दावा करे..उस साइट पर कभी फेसबुक,जीमेल से लॉगइन न करें..क्योंकि http से शुरू होने वाली इन वेबसाइटों में ssl नहीं लगा होता है और ये गूगल की नज़र में असुरक्षित होती हैं।
आप किसी भी वेबसाइट के सुरक्षित होने या न होने का अंदाजा अपने ब्राउजर में जाकर खुद लगा सकतें हैं.. इसके लिए कम्प्यूटर डिजाइनिंग सिखने की जरूत नहीं है।
बस जहाँ url दिखता है वहीं बाएं साइड एक ताले का निशान होता है। ये ताला हमें बताता है कि आप जिस साइट पर विजिट कर रहें हैं वो एकदम सिक्योर है।
4- Strong Password
पासवर्ड कम से कम आठ अंकों का बनाएं,और भगवान की असीम अनुकम्पा से आपका दिल टूट गया हो तो कृपा करके अपनी प्रियतमा के नाम का प्रयोग पासवर्ड में कभी न करें। जैसे एक मेरे ने दोस्त ने अपने फेसबुक का पासवर्ड रखा था। Nehabahutkaminihai
तो कृपा करके आप ऐसा न करें…अगर दिल का जख्म ज्यादा हो तो दिल पर पत्थर रखकर नेहा को सामने से बोल दें। और इसके जगह तगड़ा पासवर्ड लगाएं।
जैसे कोई नाम,कोई अंक और एक दो स्पेशल करेक्टर भी पासवर्ड में शामिल कर सकतें हैं।
For Example- Neha143420#@$
5- Ignore Remember Password Feature
अगर आप अपना कम्प्यूटर यूज नहीं कर रहें हैं, तो फेसबुक पर लॉगइन होते समय remember Password फीचर को इग्नोर करें।
खासकर साइबर कैफे या कहीं और ऐसी जगह जहां से आपका कोई खास सम्बन्ध नहीं है। नहीं तो आपका पासवर्ड उस ब्राउजर में सदा के लिए सेव हो जाएगा। जिसका दुरुपयोग कभी भी किया जा सकता है।
इसलिए केवल विश्वसनीय कम्प्यूटर और मोबाइल पर ही अपना पासवर्ड टाइप करें। अगर मजबूरी में करना पड़े तो कुछ देर बाद अपना पासवर्ड बदल दें।
ये तो कुछ जरूरी सलाह रही.अब फेसबुक हैकिंग का आखिरी रामबाण इलाज़ –
Two Factor authentication
आपको जानकर खुशी होगी कि फेसबुक ने आपके एकाउंट को हैकिंग से बचाने के लिए facebook security का किला और मजबूत किया है। जिसमें उसने एक ऐसे सुरक्षा कवच को बढ़ा दिया है..जिसे भेदना आसान नहीं है । इसे Two Factor authentication कहतें हैं।
Two Factor authentication कैसे स्टार्ट करें ?
इसको शुरू करने के लिए सबसे पहले Account setting में जाएं।
और Security and login पर क्लीक करें ।
फिर आपको use – Two Factor authentication का विकल्प दिखाई देगा..इस पर क्लीक करें।
आपके सामने अब Get started का विकल्प होगा,जिस पर देखते ही क्लीक करें।
फिर आपको Text Massage का विकल्प दिखाई देगा । यहाँ पर click करते ही फेसबुक आपके दिए गए नंबर पे आपको 6 अंकों का एक कोड भेजता है।
जिस कोड को बॉक्स में डालते ही Two Factor authentication स्टार्ट हो जाता है। आप चाहें तो किसी दूसरे फोन या पीसी से चेक कर सकतें हैं।
Two Factor authentication के लाभ-
इससे ये फायदा होगा कि अगर आपका ईमेल और पासवर्ड किसी के पास है,तो भी वो आपकी मर्जी के बिना आपका एकाउंट नहीं खोल सकता है।
वो जब भी आपका एकाउंट खोलने के लिए आपके ईमेल और पासवर्ड को फेसबुक में डालेगा। फेसबुक आपके मोबाइल पर 6 अंक वाला कोड सेंड कर देगा।
जिस कोड को डाले बिना आपका फेसबुक खोलना सम्भव नहीं होगा।
( आप इस Two Factor authentication का प्रयोग सिर्फ facebook security के लिए ही नहीं वरन इसी तरह से Gmail,Twitter और Instagram के लिए भी कर सकतें हैं। ) धन्यवाद 😊